लखनऊ

यूपी में 8 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों का तबादला, आखिर हाथरस के डीएम हटाए

Shiv Kumar Mishra
31 Dec 2020 7:38 PM IST
यूपी में 8 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों का तबादला, आखिर हाथरस के डीएम हटाए
x

आखिर कार हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार का तबादला सरकार ने कर ही दिया. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने हाथरस के जिलाधिकारी को अब मिर्जापुर के जिले डीएम बना दिया गया है. यूपी सरकार पर उनको हाथरस की घटना के बाद ना हटाये जाने को लेकर दबाव था.

अपरमुख्य कार्यपालिका अधिकारी नोएडा श्रीमती श्रुति को बलरामपुर का ज़िलाधिकारी बनाया गया है

वहाँ के ज़िलाधिकारी को कृष्णा करूणेश को उपाध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद विकास प्राध्करण बनाया गया.

कंचन शर्मा को प्रबंध निदेशक मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन बनाया गया.

गोंडा के ज़िलाधिकारी नितिन बंसल को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया.

विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा मार्कण्डेय शाही को डीएम गोंडा बनाया गया.

फतेहपुर के डीएम संजीव सिंह को डीएम चंदौली बनाया गया.

चंदौली के डीएम नवनीत सिंह चहल को डीएम मथुरा बनाया गया.

प्रदेश सरकार ने दस पीसीएस अधिकारी हटाए

विजय प्रकाश तिवारी एसडीएम कानपुर देहात

राम शंकर ओएसडी एलडीए बने

आनंद कुमार सिंह नजूल अधिकारी एलडीए

वंदिता श्रीवास्तव एडीएम वित्त नोएडा बनीं

सुशील प्रताप सिंह एडीएम वित्त अमेठी बने

शशि भूषण राय सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बने

सहदेव मिश्रा एडीएम वित्त बुलंदशहर बने

अनिल अग्निहोत्री सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर बने

सुरेंद्र सिंह एडीएम प्रशासन मुरादाबाद बने

केशव नाथ सिटी मजिस्ट्रेट बांदा बने.

Next Story