- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- बेसिक शिक्षा विभाग के...
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुपस्थित 16 हजार शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू, शासन ने सभी बीएसए को दिए ये निर्देश
प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बिना सूचना गायब 16706 शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। दिसंबर से फरवरी के बीच स्कूल से अनुपस्थित मिले शिक्षकों का वेतन रोकने, वेतन काटने, नोटिस जारी करने आदि की कार्रवाई की जा रही है। सभी बीएसए को कार्रवाई कर इसकी सूचना प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय टास्क फोर्स व विकास खंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों से पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इसमें दिसंबर 2022 में 5988, जनवरी 2023 में 4251, फरवरी 2023 में 6467 कुल 16706 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। इसमें तीन महीनों में सर्वाधिक हरदोई में 482, सीतापुर में 461, बहराइच में 459, बरेली में 432, देवरिया में 431, सिद्धार्थनगर में 420 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को अनुपस्थित शिक्षकों पर निर्धारित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी कहा था कि कार्रवाई संबंधित सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करें। हालांकि अब तक 16706 में से 551 शिक्षकों पर कार्रवाई की ही सूचना पोर्टल पर अपलोड की गई है। इस पर उन्होंने सात दिन में की गई कार्रवाई की सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। इसमें लापरवाही करने वाले बीएसए को भी कार्यवाही के लिए चेतावनी दी गई है।