लखनऊ

लखनऊ : एडिशनल एसपी के 10 साल के इकलौते बेटे को तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

Arun Mishra
21 Nov 2023 12:03 PM IST
लखनऊ : एडिशनल एसपी के 10 साल के इकलौते बेटे को तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम
x
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल, पुलिस टक्कर मारकर फरार हुई कार की तलाश में है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वह सुबह घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था. लौटते समय जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल, पुलिस टक्कर मारकर फरार हुई कार की तलाश में है.

एडीसीपी अली अब्बास ने बताया कि स्केटिंग करने के दौरान हादसा हुआ है. आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. फिलहाल जो फुटेज मिली है, उसमें प्रारंभिक जांच में एक सफेद रंग की कार दिखी है उसकी तलाश में टीम को लगाया गया है. टक्कर मारने को लेकर पूरी पड़ताल में टीमें जुटी हुई हैं.

फिलहाल, लखनऊ पुलिस उस कार चालक की तलाश में है, जो गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास नैमिश श्रीवास्तव को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई. उधर, नैमिश की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची वहां कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बता दें कि श्वेता श्रीवास्तव पहले लखनऊ में सीओ गोमती नगर के पद पर तैनात रही थीं. वर्तमान में वह एडिशनल एसपी होकर एसआईटी में तैनात हैं. उनके बेटे की मौत की खबर से साथी अधिकारियों में भी शोक की लहर है. लोग घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.

Next Story