लखनऊ

यूपी के ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने की एक बढिया पहल, बच जायेंगी कई जानें

Shiv Kumar Mishra
5 May 2021 1:36 PM IST
यूपी के ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने की एक बढिया पहल, बच जायेंगी कई जानें
x
उत्तर प्रदेश सरकार के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने आज एक बड़ी पहल की है.

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने आज एक बड़ी पहल की है. उन्होंने कोरोना के दौरान सभी जिलों में काला बजारी के खिलाफ की गई कार्यवाही में बरामद की गई ऑक्सीजन और दवाइयों को तत्काल अस्पताल भिजवाने के लिए एक आदेश जारी किया है ताकि उन दवाओं से पीड़ितों की जान बचाई जा सके. ये एक अनूठी पहल का प्रदेश वासियों ने स्वागत किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कमिश्नर,जिले के पुलिस अधीक्षक , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आदेश देते हुए कहा है कि रेमिडीसीवर इंजेक्शन और कोरोना से सबंधित दवाइयों को काला बाजारी के दौरान पकड़ा है उन्हें तत्काल रिलीज करते हुए अस्पतालों को मुहैया कराएं ताकि लोंगों की जान बचाई जा सके.

प्रदेश में पुलिस ने बड़ी संख्या में काला बजारी करने वाले आरोपियों के रेमिडीसीवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडरों समेत गिरफ्तार किया है. लिहाजा अब ये इंजेक्शन भी जनता के काम आयेंगे. उनके इस आदेश की जनता में खूब सराहना हो रही है.

Next Story