![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- लखनऊ में पुलिस...
लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर, डीसीपी ने 5 टीमें गठित कर घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही
![लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर, डीसीपी ने 5 टीमें गठित कर घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर, डीसीपी ने 5 टीमें गठित कर घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2023/11/13/388321-uw7alglv.webp)
लखनऊ में सवेरे सवेरे पुलिस विभाग में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। घर के गेट पर गोली मारने वाले अज्ञात आरोपी घटना स्थल से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। पुलिस को सूचना दे गई।
क्या था मामला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना इलाके के मानसनगर में रहने वाले सतीश कुमार को घर के गेट पर गोली मार दी। गोली मारने वाले अज्ञात हमलावर गोली मारकर फरार हो गए। इसके बाद परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सतीश कुमार को लेकर देशबंधु अस्पताल ले गए जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया। मृतक सतीश कुमार जनपद प्रयागराज में चतुर्थ वाहिनी में क्वाटर मास्टर के पद पर तैनात है। पुलिस इंपेक्टर की गोली मारकर हत्या कर देने से इलाके में हड़कंप मच गया।
डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया
डीसीपी साउथ विनीत कुमार जायसवाल ने बताया कि सुबह डायल 112 से मिली सूचना के मुताबिक जानकारी मिली कि कृष्णा नगर थाना इलाके के मानसनगर में रहने वाले सतीश कुमार को घर के गेट पर गोली मार दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस घायल सतीश कुमार को नजदीकी देशबंधु अस्पताल ले गई जहां उन्हे डॉ ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर उच्चाधिकारी पहुंचे और मुआयना किया। घटना के बारे में परिजनों के द्वारा दी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही पुलिस की 5 टीमें मेरे द्वारा गठित की गई है जो जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार जेल भेजेंगी। साथ ही सर्विलांश और फोरेंसिक टीम को भी जांच में शामिल किया गया है।
परिजनों का कहना
वहीं परिजनों के मुताबिक बताया गया कि रात ढाई बजे अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर उन्हें गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस पुरानी रंजिश को लेकर भी जांच कर रही है। साथ ही पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इस मामले की पूरी निगरानी डीसीपी साउथ खुद कर रहे है। क्योंकि जिस तरह हमलावर को सब कुछ पता कैसे लगा की रात में इतने बजे सतीश कुमार घर पहुंचेंगे। हमलावर किस रास्ते से आया है और किस रास्ते से फरार हुआ इसको लेकर पुलिस पूरी जांच में जुटी हुई है।