लखनऊ

धोखाधड़ी,टूरिस्ट वीजा पर नौकरी के लिए भेजा ओमान,खत्म होते ही भगा दिया एजेंट ने,पढ़िए पूरा मामला

Smriti Nigam
16 Jun 2023 12:07 PM IST
धोखाधड़ी,टूरिस्ट वीजा पर नौकरी के लिए भेजा ओमान,खत्म होते ही भगा दिया एजेंट ने,पढ़िए पूरा मामला
x
ओमान में फंसा युवक घर तो लौटा आया है, लेकिन धोखेबाजो की गिरफ्तारी नहीं हुई है।मामले में लखनऊ की टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ओमान में फंसा युवक घर तो लौटा आया है, लेकिन धोखेबाजो की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मामले में लखनऊ की टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो महीने बाद भी गिरफ्तारी न होने से पीड़ितों में गुस्सा है।

कानपुर विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले धोखेबाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के दो माह बाद भी पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है।

लखनऊ की अलमास टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने नौबस्ता के युवक से धोखाधड़ी कर टूरिस्ट वीजा पर नौकरी के लिए ओमान भेज दिया।

ओमान में सच्चाई पता चली तो पत्नी ने डीसीपी साउथ के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में दिलशाद, जुनैद और अतुल के खिलाफ धोखाधड़ी, मानव तस्करी, धमकी और अमानत में खयानत जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। बीते दिनों युवक घर लौट आया था।

हालांकि धोखेबाजों की गिरफ्तारी नहीं होने से वह आक्रोशित है।4 अप्रैल को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नौबस्ता हंसपुरम निवासी आयशा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मूलरूप से फतेहपुर जनपद के बिंदकी के अलियाबाद गांव निवासी सुभाष सिंह से वर्ष 2017 में प्रेम विवाह किया था।

झांसा देकर कुल 1.77 लाख की ठगी

पति ने रोजगार के लिए लखनऊ में अलमास टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के जुनैद सिद्दीकी, दिलशाद अहमद से उनके ड्राइवर अतुल के माध्यम से संपर्क किया।

जुनैद और दिलशाद ने नौकरी के लिए ओमान की राजधानी मस्कट भेजने का झांसा देकर कुल 1.77 लाख रुपये ले लिए।

टूरिस्ट वीजा पर ओमान भेजा

बीते साल आठ दिसंबर को फ्लाइट का फर्जी टिकट देकर लखनऊ एयरपोर्ट भेज दिया, जहां चेकिंग टिकट फर्जी होने का मामला सामने आने पर वापस कर दिया गया।

शिकायत करने के बाद 10 दिसंबर को बिना जानकारी दिए एक महीना 10 दिन के टूरिस्ट वीजा पर ओमान भेज दिया।

एजेंट ने टूरिस्ट वीजा खत्म होते ही भगा दिया

ओमान के मस्कट एयरपोर्ट पर अजेबा का रहने वाला अब्दुल्ला नामक व्यक्ति सुभाष को लेने पहुंचा और नौकरी लगने का झांसा देकर उसका पासपोर्ट व टूरिस्ट वीजा अपने कब्जे में ले लिया।

इसके बाद ओमान के एक शहर बरखा में ले जाकर अपने साथ टूरिस्ट वीजा समाप्त होने तक रखा। इसके बाद उसे घर से भगा दिया।

उन्होंने सुभाष को कई बार नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया, लेकिन वह दिल्ली में होने के कारण नहीं आ पाया। बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story