लखनऊ

अखिलेश बोले- दिवाली नहीं दिवाला निकालने वाली पार्टी है बीजेपी

Shiv Kumar Mishra
9 Nov 2020 8:55 AM GMT
अखिलेश बोले- दिवाली नहीं दिवाला निकालने वाली पार्टी है बीजेपी
x
सपा में शामिल हुए कई नेता

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अभी काफी समय बचा है, लेकिन सियासी बिसात अभी से बिछाई जा रही है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक फिर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को झटका दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में बीएसपी नेता कैलाश नाथ सिंह यादव समेत कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली.

कैलाश नाथ सिंह यादव के अलावा बालकुमार पटेल, कैसर जहां, सुनील यादव, कांग्रेस नेता राम सिंह पटेल, रमेश राही, जास्मीन अंसारी, अशफाक खां, जेडीयू नेता अरविंद सिंह पटेल, आशीष मिश्रा समेत कई लोगों ने सपा की सदस्यता ले ली. इस दौरान अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दीपावली नहीं मनाती है, लोगों का दिवाला निकाल देती है. उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह से सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने नोटबंदी की थी. बीजेपी ने देश की जनता को निराश किया और पूरे देश की जनता का भरोसा तोड़ा है.

Next Story