लखनऊ

अखिलेश यादव का वीडियो आया सामने, समाजवादी पार्टी बोली- 'BOSS IS BACK'

Special Coverage News
21 Jan 2019 9:52 AM IST
अखिलेश यादव का वीडियो आया सामने, समाजवादी पार्टी बोली- BOSS IS BACK
x
लोकसभा चुनावों से पहले अखिलेश यादव का एक प्रमोशनल वीडियो तैयार किया है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है.

लखनऊ : लोकसभा चुनावों से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी प्रचार में जुट गईं हैं. प्रचार-प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. अब समाजवादी पार्टी ने भी सोशल मीडिया के जरिए प्रचार का तरीका अपनाया है. दरअसल लोकसभा चुनावों से पहले अखिलेश यादव का एक प्रमोशनल वीडियो तैयार किया है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है 'Boss is back'. दरअसल इसमें उन वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया गया है, जब अखिलेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर थे.

फिलहाल यह वीडियो देखने के बाद लग रहा है कि इसे पूरी प्लानिंग के साथ शूट कराया गया है. वीडियो में अखिलेश यादव फिल्मी हीरो की तरह हाथ हिलाकर चलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में ही लिखा गया है, 'इलेक्शन 2019.' आप भी देखिए वीडियो


View this post on Instagram

#bossisback

A post shared by Samajwadi Party (@samajwadipartyofficial) on

बता दें उत्तर प्रदेश में 2019 के चुनावी रण की बिसात बिछनी शुरू हो गई है. बीजेपी के खिलाफ सपा और बसपा दोनों ने गठबंधन किया है. कांग्रेस सीटों पर सहमति न बन पाने की वजह से गठबंधन का हिस्सा नहीं है. हालांकि दोनों पार्टियों ने अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस के खिलाफ कोई प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि यूपी का सच में बॉस कौन बनेग- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव या बसपा प्रमुख मायावती?

Next Story