- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- अखिलेश यादव ने किया...
अखिलेश यादव ने किया खुलासा, चुनाव आयोग की 'बेईमानी' के कारण हारे यूपी विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग की 'बेईमानी' के कारण उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा के उप चुनाव में हारी.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में ये दावा किया. इसी साल हुए यूपी के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार का गठन हुआ.
403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन ने 273 सीटें जीती, जबकि सपा गठबंधन को 125 सीटें मिली. कांग्रेस गठबंधन को दो और बहुजन समाज पार्टी को एक ही सीट मिल पाई.
इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने बिहार में राजनीतिक प्रगति को सकारात्मक कहा और उम्मीद जताई कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मज़बूत विकल्प उभरेगा. हाल ही में बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार बनाई है.
इंटरव्यू के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनका ध्यान पार्टी को मज़बूत करने पर है. उन्होंने कहा कि वे इस साल पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाएँगे.