लखनऊ

महाराष्ट्र मामले पर अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात और बोले ...!

Special Coverage News
26 Nov 2019 4:16 PM GMT
महाराष्ट्र मामले पर अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात और बोले ...!
x

महाराष्ट्र में मंगलवार को हुए बड़े सियासी उलटफेर पर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसको संविधान के मानने वालों की जीत करार दिया है, जबकि सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी और अमित शाह के लोकतंत्र को फिर से परिभाषित करने की कोशिश को बड़ा झटका बताया है.

मंगलवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'आज संविधान दिवस पर संविधान को मानने वालों की जीत हुई है और नकारने वालों की करारी हार. विशेष सांविधानिक शक्ति के दुरुपयोग के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए किसी और को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, जिनकी 'भोर की भूल' ने आज देश को सारे विश्व के सामने शर्मिंदा किया है.'

माना जा रहा है कि अखिलेश यादव के 'किसी और को भी इस्तीफा दे देना चाहिए' से मतलब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से है.



इसके अलावा सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल का इस्तीफा मांगा है. येचुरी ने ट्वीट कर कहा, 'आज 70वां संविधान दिवस है. लिहाजा सभी भारतीयों से, खासकर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से संवैधानिक मूल्यों और नैतिकता का पालन करने की उम्मीद की जाती है. अब महाराष्ट्र के राज्यपाल को कम से कम नैतिकता का परिचय देना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.'

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story