- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- दरअसल ये कार नहीं पलटी...
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है - अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश सरकार ने कल उज्जैन से गिरफ्तार पांच लाख के इनामिया शातिर अपराधी विकास दुबे को कानपुर के उसी भौंती में जहाँ उसका एक साथी कल मारा गया था. उसी जगह के आसपास जाकर आज फिर एसटीएफ जिस गाडी से लेकर जा रही थी तो पलट गई और उसके बाद विकास दुबे मारा गया.
इस पूरी घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक चुटकी लेते हुए कहा है कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है. इसका मतलब अगर इस आरोपी से ढंग से पूंछ तांछ होती तो सब खुलासा होता.
बता दें कि पुलिस के मुताबिक जब पुलिस विकास दुबे को मध्य प्रदेश से कानपुर ला रही थी उस दौरान गाड़ी पलट गई. जिसके बाद विकास दुबे ने पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसमें हुई मुठभेड़ में वो मारा गया. एडीजी कानपुर ने बताया कि गाड़ी पलटने का फायदा उठाकर विकास दुबे ने पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. जिसमें हुई मुठभेड़ में अपराधी विकास दुबे घायल हुआ जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.