लखनऊ

अमित जानी की आजम खान को धमकी, लखनऊ की सड़कों पर दौड़ाऊंगा भी, पिटवाऊंगा भी?

Special Coverage News
29 Dec 2018 9:46 AM IST
x
अमित जानी का आरोप है कि आजम खान दाऊद के गुर्गे से धमकी दिलवा रहे हैं.

लखनऊ : अपने बिबादित बयानों के चलते हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले अमित जानी ने आज़म खान के खिलाफ एसएसपी लखनऊ को एक शिकायती पत्र दिया है. अमित जानी का आरोप है कि आजम खान दाऊद के गुर्गे से धमकी दिलवा रहे हैं. अमित जानी ने कहा कि आज़म खान पहले भी नोयडा में इसी तरह से धमकी दिला चुके है. लगातार धमकियों का मुकदमा दर्ज न होने और अमर सिंह की FIR पे एक्शन न होने के कारण आज़म खान का हौंसला बढ़ गया है.

अमित जानी ने कहा कि यदि आज़म खान कानून को नही मानते तो अमित जानी भी कानून को नही मानता. यदि पुलिस ने आजम खान की धमकी मामले में अरेस्टिंग नही की तो मैं खुद लखनऊ की सड़क पे आज़म खान को पकड़ के नंगा करूँगा और इससे कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो बिगड़े मुझे भी परवाह नही है. लखनऊ में आजम खान को दौड़ाऊंगा भी, पिटवाऊंगा भी, कपड़े फड़वाक़े नंगा करके भगाऊंगा भी. यदि आज़म खान कानून को नही मानता है तो अमित जानी भी कानून को नही मानता है.




Next Story