लखनऊ

लखनऊ में अमित शाह बोले- ....उनसे सावाधन रहें, अब यूपी की कानून व्यवस्था देश में सबसे ऊपर है

लखनऊ में अमित शाह बोले- ....उनसे सावाधन रहें, अब यूपी की कानून व्यवस्था देश में सबसे ऊपर है
x
योगी ने नेतृत्व में यूपी की मौजूदा सरकार ने साढ़े चार सालों में अर्थव्यवस्था दो गुनी कर दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के दौरे पर रविवार को लखनऊ पहुंचे। अमित शाह ने यहां सरोजनीनगर में 50 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित यूपी स्‍टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से पहले पश्चिमी यूपी से लोग पलायन कर रहे थे। प्रदेश दंगा ग्रस्त था पर चार साल के शासन के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित हो चुका है। योगी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। योगी प्रदेश के अब तक के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री हैं।

उन्होंने विपक्ष के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि यूपी में जैसे ही चुनाव आते हैं नेता घर से निकल आते हैं और बयानबाजी करते हैं। ये नेता कोरोना के दौरान मुश्किलों से जूझती जनता की मदद नहीं करते। ये किसानों की मुश्किलों में काम नहीं आते लेकिन चुनाव आते ही बयानबाजी में लग जाते हैं। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि विपक्ष के नेता एक बार फिर से 2022 में करारी हार के लिए मन बना लें। भाजपा यहां फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि पहले का यूपी मुझे ठीक तरह से याद है। यहां महिलाएं असुरक्षित थीं। दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं। प्रदेश में माफियाओं का राज था। आज 2021 में यूपी में खड़ा हूं तो गर्व से कहता हूं कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया। सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से जमीन पर उतारा गया है। योगी सरकार ने 44 योजनाओं को जमीन पर उतारने में सफलता पाई है जिससे प्रदेश की पहचान विकासशील राज्य की बनी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पहले खराब थी इसलिए अखिलेश को इवेस्टमेंट समिट के लिए दिल्ली जाना पड़ा, लेकिन अब यूपी की कानून व्यवस्था देश में सबसे ऊपर है, चुनाव होने पर कुछ लोग नए कपड़े पहन कर आ जाते हैं, उनसे सावाधन रहें,- गृहमंत्री ने आगे कहा कि योगी और उनकी टीम ने अभूतपूर्व काम किया। योगी ने नेतृत्व में यूपी की मौजूदा सरकार ने साढ़े चार सालों में अर्थव्यवस्था दो गुनी कर दी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद यूपी में माफियाराज खत्म हुआ है। प्रदेश से जातिवाद खत्म हुआ है। सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के गरीब और कमजोर लोगों को मिल रहा है। भाजपा विकास के दम पर एक बार फिर यूपी में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।


Next Story