- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी सरकार के एक और...
यूपी सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, अब तक 14 मंत्री हो चुके हैं Corona पॉजिटिव
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हो गए हैं। आगरा छावनी के विधायक व प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री डाॅ. जीएस धर्मेश कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। यूपी सरकार के अभी तक 14 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण व होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।
वहीं राज्य में मंगलवार को 5,571 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 57 लोगों की मौत हो गई और 4,537 लोगों ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में अब कुल 2,36,264 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और यह वायरस कुल 3,542 लोगों की जान ले चुका है। इस वक्त राज्य में 55,538 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 1,76,677 लोग स्वास्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के अभी तक 14 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसमें समाज कल्याण राज्यमंत्री डाॅ. जीएस धर्मेश के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण व होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।