लखनऊ

Live News : अनुदेशक शिक्षामित्र करें पुकार, 15 दिन मानदेय दे दे सरकार

Shiv Kumar Mishra
6 Jan 2023 2:21 PM
Live News : अनुदेशक शिक्षामित्र करें पुकार, 15 दिन मानदेय दे दे सरकार
x

उत्तर प्रदेश के अनुदेशक और शिक्षा मित्रों अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे है कि आप हमारे एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक के समय का वेतन दे दीजिए नहीं मेरे परिवार भूखे मरने की हालत में आ जाएंगे।

यूपी के अनुदेशक और शिक्षामित्र एक जनवरी से 15 जनवरी तक लिए बिना मानदेय के छुट्टी पर भेज दिए गए है जबकि इसी छुट्टी का सरकारी अध्यपकों को पूरा वेतन मिलेगा। सरकार इस तरह का दोहरा रवैया क्यों अपनाती है। सरकार पर पाँच हजार रुपये दो लाख कर्मचारियों को देने से बहुत ज्यादा दबाब नहीं आएगा जबकि दो लाख परिवार जरूर भूखे पेट सोने को मजबूर होंगे।

देखिए पूरा लाइव प्रोग्राम



Next Story