
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- चाचा शिवपाल की पार्टी...
चाचा शिवपाल की पार्टी को लेकर मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने कही बड़ी बात

लखनऊ : मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव का चाचा शिवपाल सिंह को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. अपर्णा यादव ने कहा है कि ऑफर मिलने पर गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें यूपी में महागठबंधन में सपा-बसपा और कांग्रेस के शामिल होने की चर्चा है. सूत्रों कि मानें तो सीटों का बटबारा भी हो चुका है. ऐसे में अपर्णा यादव का ये बयान राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला सकता है.
अपर्णा यादव ने दावा किया है कि अगर ऑफर मिला तो शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने ये भी दावा किया है कि शिवपाल यादव अखिलेश यादव से नाराज नहीं हैं. शिवपाल यादव की नाराजगी और उनकी अलग पार्टी बनाये जाने के बाद ये खबरें आ रहीं थीं कि दोनों अलग हो गए हैं लेकिन अब बहू अपर्णा यादव ने साफ-तौर पर ये दावा किया है कि बुआ-भतीजे का जो गठबंधन है उसमें शिवपाल यादव भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे संकेत भी उन्होंने दिए हैं.