- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- आजम खान के सीने में...
लखनऊ
आजम खान के सीने में संक्रमण बड़ा, दुबारा आईसीयू में किये गए शिफ्ट
Shiv Kumar Mishra
26 May 2021 5:02 PM IST
x
समाजवादी पार्टी के रामपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और पूर्व मंत्री आज़म खान की तबियत आज दुबारा फिर से बिगड़ने की जानकारी मिली है. उनके सीने में संक्रमण का स्तर आज फिर बड गया है. इसके चलते उन्हें मेदांता अस्पताल के सघन चिकत्सा कक्ष में भर्ती किया गया है.
सपा सांसद आजम खां के चेस्ट में संक्रमण बढने से आईसीयू में फिर से शिफ्ट किए गए. मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में इलाज जारी है. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी मेदांता में भर्ती है. कोविड पॉजिटिव आने पर आज़म खान और अब्दुला आज़म को सीतापुर जेल से लाकर अस्पताल में भर्ती हुए थे.
Next Story