लखनऊ

मौत से पहले पीटा, फिर गले मे दुपट्टा डालकर घसीटा, 100 मीटर घसीटने के बाद फांसी के फंदे पर लटकाया

Shiv Kumar Mishra
2 Feb 2024 5:30 PM IST
मौत से पहले पीटा, फिर गले मे दुपट्टा डालकर घसीटा, 100 मीटर घसीटने के बाद फांसी के फंदे पर लटकाया
x
शादी के लिए दबाव बना रही थी GF, प्रेमी ने मार डाला.. हुआ अरेस्ट

लखनऊ के काकोरी में प्रेमिका सरिता की हत्या करने वाले आरोपी बृजेश ने पूछताछ में बर्बरता की कहानी बयां की है। आरोपी ने प्रेमिका को जमकर पीटा था। इसके बाद गले में दुपट्टा कसकर तकरीबन सौ मीटर तक घसीटा था। आखिर में उसे फंदे पर लटका दिया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से वह जेल भेजा गया। केस में साक्ष्य मिटाने की धारा व एससी-एसटी एक्ट भी बढ़ाया गया है।

काकोरी के बहरू गांव निवासी बृजेश कुमार ने मंगलवार रात अपनी प्रेमिका सरिता को मिलने के लिए बुलाया था। उसी दौरान उसकी हत्या कर दी थी। बुधवार सुबह गांव के बाहर तालाब के पास सरिता का शव पेड़ में बंधे फंदे पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सरिता के पूरे शरीर पर चोट व खरोंच के निशान थे। इस बारे में जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने घटना कुबूल करते हुए पूरी वारदात बताई। बृजेश ने बताया कि विवाद के बाद उसने सरिता को पीटना शुरू किया। जब उसने विरोध किया तो उसके गले में दुपट्टा कस दिया। जब वह बेदम हो गई तो गले में कसे दुपट्टे से ही उसे तालाब किनारे तक खींचते हुए ले गया था। फिर उसे फंदे पर लटकाकर भाग गया था।

तोड़ दिया था मोबाइल, ताकि न मिले सुबूत..

काकोरी इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि वारदात के बाद से सरिता का मोबाइल गायब था। इस बारे में आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना के बाद वह सुबूत मिटाने की कोशिश में जुट गया था। इसलिए उसने सरिता का मोबाइल तोड़कर घर में छिपा दिया था। पुलिस ने बृजेश की निशानदेही पर टूटा हुआ मोबाइल बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

शराब पी, दोस्त के मोबाइल से कॉल कर बुलाया, कार से घुमाया..

वारदात से पहले आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ बैठकर शराब पी थी। देर रात उसी के मोबाइल से उसने सरिता को कॉल की। सरिता को मिलने के लिए बुलाया। उसे कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा। फिर तालाब के पास सुनसान जगह ले गया। वहां कहासुनी होने लगी तो बृजेश ने अचानक से सरिता को पीटना शुरू कर दिया था।

आरोपी बोला- दुष्कर्म के केस में फंसाने की देती थी धमकी.

सरिता को जरा भी अंदाजा न था कि प्रेमी बृजेश ही उसकी जान ले लेगा। आरोपी का कहना था कि सरिता शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। जब वह इनकार करता तो सरिता उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देती थी।

Next Story