- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- Big meeting of BJP UP...
Big meeting of BJP UP assembly elections: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की बड़ी बैठक, पहले चरण के उम्मीदवारों को लेकर बड़ी घोषणा
Big meeting of BJP regarding UP assembly elections: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के घोषणा होने के बाद पहले चरण को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा होगी. क्योंकि पहले चरण का पर्चा दाखिल १४ जनवरी से २१ जनवरी तक होगा. लिहाजा इस बीच उम्मीदवारों की घोषणा जरूरी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी के खेमें से अब एक बड़ी खबर आ रही है. जिसके मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की कल बैठक होगी. पहले फेज के लिए उम्मीदवारों को लेकर बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने की बातचीत होगी. कल दोपहर 4 बजे BJP की लखनऊ में अहम बैठक होगी . जिसमें BJP की 24 सदस्यीय चुनाव समिति भाग लेगी. जो एक अहम बैठक होगी.
इस बैठक में मुख्यतः सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, राधामोहन सिंह, सुनील बंसल, संजीव बाल्यान,राजवीर सिंह,विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्या, अरुण सिंह, रमापति त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया शामिल होंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में पश्चिमी यूपी और बृज प्रांत के जिलों में चुनाव होगा. जिसमें सबसे ज्यदा सीटें बीजेपी के पास है.