लखनऊ

बीजेपी दिवालिया हो गई है, प्रत्याशी तक नहीं उसके पास - अखिलेश यादव

Shiv Kumar Mishra
24 April 2023 10:58 AM IST
बीजेपी दिवालिया हो गई है, प्रत्याशी तक नहीं उसके पास - अखिलेश यादव
x
अखिलेश यादव ने बोल दिया बीजेपी पर बड़ा हमला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। यह हमला उन्होंने शाहजहांपुर के सपा मेयर उम्मीदवार को बीजेपी में शामिल कर टिकिट दिए जाने के बाद किया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि अब विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के पास निगर निकाय के लिए उम्मीदवार नहीं है। दूसरे दलों से घोषित उम्मीदवारों को डरा धमका कर अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। जिसके पास संगठन से लेकर एक से एक बड़े चाणक्य और विश्व गुरु हों उसे एक उम्मीदवार के लिए नाक रगड़नी पड़ती हो।

अखिलेश यादव ने कहा, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करनेवालों का दिवालियापन देखिए कि उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है। इसका मतलब या तो भाजपा के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है या फिर भाजपा में अपने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान करने की परंपरा है। भाजपा अंदरूनी लड़ाई में उलझी है।

बता दें कि शाहजहांपुर में सपा के मेयर प्रत्याशी के बीजेपी में जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह बात कही है। रविवार को सपा की मेयर उम्मीदवार अर्चना वर्मा बीजेपी शामिल हो गई और बीजेपी ने उन्हे अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

Next Story