- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- बीजेपी ने मंत्री...
बीजेपी ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को नोएडा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद का बनाया प्रभारी, वाराणसी, अयोध्या लखनऊ की जिम्मेदारी इन मंत्रियों की मिली
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है। जबकि विपक्ष अभी भी पाने सीट शेयरिंग के मामले में फंसा हुआ दिख रहा है। हालांकि सीट शेयरिंग के मामले से 15 जनवरी के बाद पर्दा उठ जाएगा। उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं।
कपिलदेव अग्रवाल को गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत और मेरठ क बनाया प्रभारी
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल को गौतमबुद्ध नगर का प्रभारी बनाया गया है। कपिलदेव अग्रवाल को गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद, बागपत और मेरठ की जिम्मेदारी दी गई।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को मिली लखनऊ उन्नाव की जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को लखनऊ का प्रभारी नियुक्त किया है। सुरेश खन्ना को लखनऊ के अलावा उन्नाव की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण को हाथरस, मथुरा और अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।
मंत्री गिरीश यादव को वाराणसी और मंत्री दयाशंकर को अयोध्या की दी जिम्मेदारी
भाजपा ने गिरीश यादव राज्य मंत्री (स्वतंत्रता प्रभार) को वाराणसी, गाजीपुर और चंदौली का प्रभारी बनाया गया। इसी तरीके से दया शंकर सिंह परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्रता प्रभार) को अयोध्या, बलरामपुर और अंबेडकर नगर की जिम्मेदारी सौंप गई है।
अब इन प्रभारियों की बैठक आगामी 16 जनवरी को दिल्ली में होगी।