- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- बीजेपी के मंत्री का...
बीजेपी के मंत्री का ऐलान, यूपी में कोई मदरसा बंद नहीं होगा
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई मदरसा बंद नहीं होगा। उनके इस ऐलान से हिन्दू समुदाय में क्या संदेश जाएगा यह कहना उतना ही कठिन काम है जितना महिला विधेयक के बाद बीजेपी में आई खुशियां को लेकर कहना।
उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हिन्दू मुस्लिम की राजनीत करके सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी को आखिर मदरसा बंद करने चाहिए थे। लगातार जांच भी की जा रही थी लेकिन यकायक ये बदला रुख देखकर जरूर उलझन पैदा होगी।
मंत्री दानिश अंसारी ने कहा, यूपी में कोई भी मदरसा बंद नहीं होगा। मदरसों को बेहतर किया जा रहा है। 'मदरसों में बच्चे दुनियावी तालीम हासिल करेंगे'। पिछली सरकारों ने अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया । महिलाओं के सम्मान में बीजेपी आगे आई है। बीजेपी अब महिला और मुसलमान यानी अल्पसंख्यक के लिए काम करेगी।
अभी तक तो मदरसा और मुसलमान के नाम पर वोट लेने वाली बीजेपी को मदरसा का समर्थन करके कितना लाभ होगा लेकिन बीजेपी इस बार कोई भी अडचन पैदा नहीं कर प रही है। जहां महिला आरक्षण पर बीजेपी फिर से खामोश होती नजर आ रही है। क्योंकि महिला आरक्षण मुद्दा एक बार फिर से बड़ा होता दिख रहा है।