लखनऊ

बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का लखनऊ में निधन

Shiv Kumar Mishra
17 Jun 2020 9:27 PM IST
बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का लखनऊ में निधन
x

लखनऊ.Bollywood actor Ali Fazal's mother dies in Lucknow on Wednesday

हो गया है. एक्टर के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. एक्टर की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अली फजल की मां का निधन 17 जून की सुबह लखनऊ में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद हो गया. उनका निधन अचानक हो गया और हम उसकी शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. अली इस मुश्किल घड़ी में अपने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी है.

हाल ही में अली फजल ने PM मोदी से की थी ये अपील

हाल ही में अली फजल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सफुरा जरगर को बेहतर हालत में रखने की मांग की है. सफुरा जर्गर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ भीड़ को जुटाने और हिंसा कराने का आरोप है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एम फिल की छात्रा सफूरा, चार माह की प्रेग्‍नेंट हैं.

अली फजल ने ट्वीट कर लिखा, 'सर नरेंद्र मोदी जेल में एक प्रेग्नेंट महिला है, जिसका नाम नाम सफुरा जरगर है. उसके अंदर एक जिंदगी पल रही है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उसे बेहतर तरीके से रखने के बारे में सोचें. शायद आइसोलेशन में रख दें. इस देश की मांएं आपके निर्णय को लेकर सुरक्षित महसूस करेंगी.'

Next Story