- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- भ्रष्टाचार से व्यापारी...
भ्रष्टाचार से व्यापारी पस्त है, सरकार मस्त है, SPG कवर जारी है - उदयवीर सिंह
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश ने नगर निगम के कार्यों की पोल खोल दी। इस बरसात में सूबे के राजधानी लखनऊ में 9 लोगों की मौत हो गई। सपा नेता उदयवीर सिंह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से व्यापारी पस्त है, सरकार मस्त है। फिर भी SPG कवर जारी है।
उदयवीर सिंह ने कहा कि लखनऊ की भाजपाई मेअर भ्रष्टाचार की शिकायत करती रही,पर जाँच नहीं हुई। उल्टा नगर निगम का कूड़ा लखनऊ नगर निगम में सुशज्जित कर दिया गया। वीसी साहब की सम्पन्नता बड़ रही है,मकान दुकान बन रहा है। सीएम कार्यालय के कुवेर गोयल जी (SPG protection) का आशीर्वाद है। माल ऊपर तक जा रहा है।
भ्रष्टाचार से व्यापारी पस्त है, सरकार मस्त है।SPG कवर जारी है।@abhishek6164 @Prashantps100 @brajeshlive @aashishsy @TOILucknow @NavbharatTimes @abplive @SpecialCoverage @News18UP @news24tvchannel https://t.co/UxlMPAQfNV
— Udaiveersingh (@UDhakre) September 16, 2022
उदयवीर सिंह ने कहा कि त्रासदी में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। होटल लेवाना में हादसा हुआ और LDA को लूट का लाइसेंस मिल गया। साहब के दलाल सब का नक़्शा माँग रहे है। जबकि नज़र ना डालने का बड़ा नज़राना चाहिए। फ़ाइल में कोई आदेश भी नहीं और करोड़ों की वसूली होरही है। बाबा जी ईमानदार भी है और माल भी झमाझम बरस रहा है।
बता दें कि यह माल की बात बीजेपी के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा से विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने भी कही है। उनके बयान पर स्थानीय एसडीएम को सामने आना पड़ा। फिलहाल बरसात के बाद सपा फिर से बीजेपी पर हमला बोलती नजर या रही है।