लखनऊ

चंडीगढ़ में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए यूपी के 29 IAS अफसरों को बुलावा, गाजियाबाद , कासगंज समेत नौ जिलों के डीएम भी जायेंगे

Special Coverage News
27 July 2019 3:00 PM IST
चंडीगढ़ में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए यूपी के 29 IAS अफसरों को बुलावा, गाजियाबाद , कासगंज समेत नौ जिलों के डीएम भी जायेंगे
x

उत्तर प्रदेश के 29 IAS अफसरों को चंडीगढ़ में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है. यह इंडक्शन ट्रेनिंग नए IAS के लिए जरूरी है इसके लिये लगभग ढेड माह का समय रहेगा इसमें कई जिलाधिकारी समेत 29 पीपीएस संवर्ग से प्रमोशन पाए अधिकारी होंगे. यह ट्रेनिंग 4 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक होगी.

इस ट्रेनिंग में गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय, खीरी डीएम शैलेंद्र सिंह ,उन्नाव डीएम देवेंद्र पांडेय ,कानपुर देहात डीएम राकेश सिंह ,प्रतापगढ़ डीएम हरिप्रताप शाही ,एलडीए सचिव एमपी सिंह , अमरोहा डीएम उमेश मिश्रा , निदेशक सूडा उमेश प्रताप सिंह , चित्रकूट डीएम शेषमणि पांडेय , कासगंज डीएम सीपी सिंह ,डीएम मऊ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी भी ट्रेनिंग पर जाएंगे.

इस ट्रेनिंग में आईएएस अधिकारी रामयज्ञ मिश्रा, शिवकांत द्विवेदी ,धर्मेंद्र पांडेय, कृष्ण कुमार, ओपी आर्या, अरुण प्रकाश, प्रभांशु, ओपी राय, चंद्रशेखर, दिनेश चंद्र, अरविंद चौरसिया, मनोज कुमार, नीरज शुक्ला, राधेश्याम, राजा राम, राजेश पांडेय, राजेश राय, संतोष कुमार और शेषनाथ को भी बुलावा आया है.

इस लिहाज से यूपी के नौ जिले के जिलाधिकारी इस ट्रेंनिग पर जायेंगे . बाकी लखनऊ विकास पर्धिकर्ण के अधिकारी भी ट्रेनिंग पर जायेंगे. शेष सभी अधिकारी प्रदेश में अलग अलग जगह तैनात है.

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story