लखनऊ

यूपी में खनन को लेकर ईडी ने किया केस दर्ज, पूर्व सीएम अखिलेश की मुश्किलें बढ़ी

Special Coverage News
17 Jan 2019 11:39 AM GMT
यूपी में खनन को लेकर ईडी ने किया केस दर्ज, पूर्व सीएम अखिलेश की मुश्किलें बढ़ी
x

यूपी में हुए अवैध खनन मामले में ED की कार्रवाई शुरू. ED ने इस मामले में अब केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई लोगों के खिलाफ मुश्किलें बढने वाली है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक 2012 से 2016 के बीच रहे तत्कालीन खनन मंत्री और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से जानकारी ली जाएगी.


इस मामले में अब तक तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्र्कला समेत कई नामी गिरामी हस्तियों पर सीबीआई ने छापा मारकर केस दर्ज किया था. उसके बाद मनी लांड्रिंग का केस भी ईडी ने दर्ज कर लिया है. जल्द ही इस मामले में त्तकालीन खनन मंत्री और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी कार्यवाही के संकेत मिलने शुरू हो गये है. ईडी जल्द ही इस मामले में पुंछतांछ के लिए अखिलेश यादव और गायत्री प्रजापति समेत और भी प्रभारी मंत्री रहे लोंगों को बुला सकती है.


इस मामले में रोज एक नए खुलासे से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की छवि पर असर पड़ता नजर आ रहा है. अब तक अखिलेश के खिलाफ किसी भी घोटाले से सम्बंधित मामला सामने नहीं आया था. लिहाजा अब सबकी नजर आने वाले समय पर इस केस की जांच पर टिकी हुई है.

Next Story