लखनऊ

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी स्कूलों को खुला रखने का दिया सीएम योगी ने आदेश, बच्चों को मिलेगी मिड डे मील में मिलेंगे मिठाई-खीर-हलवा और फल

Shiv Kumar Mishra
15 Jun 2023 2:50 PM IST
UP economy will grow further in five years CM Yogi praised UP
x

सीएम योगी आदित्यनाथ।

cm yogi adityanath Instructed all schools open in Uttar Pradesh on 9th International Yoga Day

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) के अवसर पर राज्य के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए खुला रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे विभिन्न योग गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि 21 जून को योगाभ्यास के अलावा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

15 से 21 जून 2023 के बीच उत्तर प्रदेश में योग सप्ताह

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में मध्याह्न भोजन अधिकारी और बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इस क्रम 15 से 21 जून 2023 के बीच उत्तर प्रदेश में योग सप्ताह (Yoga Week) मनाने का फैसला लिया गया है। गर्मी की छुट्टियों के कारण बंद चल रहे स्कूल योग दिवस के एक दिन पहले साफ सफाई के लिए खोले जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मिलेंगे ये पकवान

मिड डे मील प्राधिकरण के निदेशक विजय किरण आनंद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मिठाई, खीर, हलवा, फल और स्वच्छ पेयजल का वितरण सभी स्कूलों में बच्चों को किया जाना चाहिए। आदेश में यह भी कहा गया है कि बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा योग दिवस के संबंध में जारी निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य है। इन निर्देशों के मुताबिक, यूपी के सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों को योग गतिविधियों में भाग लेना होगा।

योग के विषय पर होंगी प्रतियोगिताएं

सरकारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि 20 जून 2023 को सभी जिलों में प्रत्येक प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक और बच्चों को प्राणायाम, आसन, सांस लेने की क्रिया और योग के फायदे के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। इन गतिविधियों में सभी की भागीदारी रहने के निर्देश दिए गए हैं। इन गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य एक नोडल अधिकारी के तौर पर काम करेंगे। इन आयोजनों में क्लास 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए योग के विषय पर फीचर पोस्टर, निबंध और पहेली की प्रतियोगिताएं भी होंगी।

Next Story