- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- सीएम योगी ने श्रमिकों...
सीएम योगी ने श्रमिकों और कामगार मजदूरों से की ये भावुक अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी कामगारों और श्रमिकों से भावुक अपील करते हुए कहा- प्रदेश का कोई भी कामगार श्रमिक जो प्रदेश या प्रदेश से बाहर हैं, वह पैदल या साइकिल से ना चलें, सरकार सभी राज्य सरकारों से समन्वय करते हुए उनकी सुरक्षित वापसी की कार्रवाई को युद्धस्तर पर आगे बढा चुकी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह अपील उस समय की है जब यह खबर मिली कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद से पैदल आ रहे 16 श्रमिकों की रेलगाडी से कटकर मौत हो गई. इस दुखद घटना से विचलित होते हुए सीएम योगी ने कहा है कि हमारे प्रदेश के प्रवासी मजदुर और श्रमिक सरकार द्वारा उपलब्ध साधन से ही यात्रा करें. पैदल और साईकिल से अन्य प्रदेशों से गन्तव्य स्थान की और न जाएँ.
बता दें कि आज महाराष्ट्र में कोरोना से तो बच गए थे. भूख भी नहीं मार पाई थी. रेल की पटरियों के साथ-साथ चलते अपने घर जा रहे थे. पैदल. थक कर सो गए पटरियों पर ही. सोते-सोते ही मालगाड़ी गुजर गयी. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 15 मज़दूर कट कर मर गए. बड़ी ही दर्दनाक घटना थी.