लखनऊ

मुलायम के घर पहुंचे सीएम योगी, साधना गुप्‍ता को दी श्रद्धांजलि

Arun Mishra
10 July 2022 1:52 PM IST
मुलायम के घर पहुंचे सीएम योगी, साधना गुप्‍ता को दी श्रद्धांजलि
x
अंतिम संस्‍कार दोपहर एक बजे लखनऊ के पिपरा घाट पर किया जाएगा।

लखनऊ : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचकर उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्‍ता को श्रद्धांंजलि दी। साधना गुप्‍ता का शनिवार को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। मुलायम सिंह यादव के आवास पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है।

इससे पहले डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और पूर्व डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी मुलायम सिंह के घर पहुंचकर साधना गुप्‍ता को श्रद्धांंजलि दी। मुलायम के आवास पर साधना गुप्‍ता के अंंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्‍या में सपा समर्थक और उनके मुलायम परिवार के शुभचिंतक पहुंचे हैं।

साधना गुप्‍ता के अंतिम दर्शन के लिए जुटी भीड़

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्‍नी साधना सिंह का कल गुरुग्राम के मेदांंता हॉस्पिटल में देहान्‍त हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को आज मुलायम सिंह के आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। वहां पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्‍नी डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव, प्रतीक यादव सहित परिवार और पार्टी के तमाम लोग मौजूद हैं। थोड़ी देर में सीएम योगी आदित्‍यनाथ के पहुंचने की सम्‍भावना है। साधना गुप्‍ता की बहू और भाजपा नेता अर्पणा यादव ने ट्वीट के जरिए बताया है कि अंतिम संस्‍कार दोपहर एक बजे लखनऊ के पिपरा घाट पर किया जाएगा।

Next Story