लखनऊ

राजनीतिक हलचल के बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिलने पहुंचे CM योगी

Arun Mishra
22 Jun 2021 2:54 PM IST
राजनीतिक हलचल के बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिलने पहुंचे CM योगी
x
करीब साढ़े चार साल में यह पहला मौका है जब सीएम, डिप्‍टी सीएम के घर पहुंचे हैं।

लखनऊ में लगातार जारी राजनीतिक हलचल के बीच मंगलवार दोपहर सीएम योगी आदितयनाथ अचानक डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य के घर पहुंचे। करीब साढ़े चार साल में यह पहला मौका है जब सीएम, डिप्‍टी सीएम के घर पहुंचे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार डिप्‍टी सीएम के घर आरएसएस के कृष्‍ण गोपाल भी मौजूद हैं। सूत्रों का कहना है कि डिप्‍टी सीएम के घर भाजपा के कोर कमेटी के सदस्‍यों के लिए लंच रखा गया है। वहां कोर कमेटी के सदस्‍यों की एक बैठक भी हुई है। सीएम योगी के इस तरह अचानक डिप्‍टी सीएम के घर पहुंचने के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। इसे प्रदेश की राजनीति की बड़ी घटना बताया जा रहा है। हालांकिे बताया जा रहा है कि वह डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य के बेटे-बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में राजनीतिक हलचलें तेज हैं। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष लगातार दूसरे दिन बैठक कर रहे हैं। उधर, मिशन-2022 में पार्टी की ओर से मुख्‍यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। हाल में डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा था कि सीएम का चेहरा केंद्रीय नेतृत्‍व तय करेगा।

Next Story