लखनऊ

नार्को टेस्ट पर शाहनवाज के सवाल से तिलिमिला जायेंगे सीएम योगी!

Shiv Kumar Mishra
3 Oct 2020 8:48 AM GMT
नार्को टेस्ट पर शाहनवाज के सवाल से तिलिमिला जायेंगे सीएम योगी!
x
गोरखपुर दंगे और विकास दुबे की हत्या पर योगी पहले कराएं अपना नार्को टेस्ट

लखनऊ, 3 अक्टूबर 2020। अल्पसंख्यक कांग्रेस चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने हाथरस की पीड़िता के परिजनों की नार्को टेस्ट कराने के योगी सरकार के आदेश की कड़ी निंदा करते हुए इसे जले पर नमक छिड़कना बताया है।

शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि मुख्यमंत्री न सिर्फ हाथरस की बेटी को न्याय देने में विफल रहे हैं बल्कि उनके परिजनों को ही अपमानित करने पर तुले हैं। मुख्यमंत्री जी का खुले आम बलात्कारियों के पक्ष में खड़ा हो जाना शर्मनाक है। जिसे प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अगर योगी जी में साहस है तो वो सबसे पहले गोरखपुर और मऊ दंगे में अपनी भूमिका पर ही नार्को टेस्ट करा दें। उन्हें विकास दुबे की कथित कार पलटने के मामले में भी अपना नार्को टेस्ट करा लेना चाहिए ताकि इस हत्या में उनकी भूमिका साफ हो सके।

बता दें कि शुक्रवार को सीएम योगी ने हाथरस के एसपी समेत कई पुलिस कर्मी सस्पेंड कर दिए है. उसके बाद कहा कि इस केस से संबधित सभी अधिकारियों और परिजनों का नार्को टेस्ट होगा. उससे सरकार की भारी फजीहत हो रही है.

Next Story