लखनऊ

यूपी में कोरोना का कहर, आज आये 5571 कोरोना मरीज, जानिए आपके जिले में कितने है मरीज

Shiv Kumar Mishra
1 Sep 2020 10:12 AM GMT
यूपी में कोरोना का कहर, आज आये 5571 कोरोना मरीज, जानिए आपके जिले में कितने है मरीज
x
UP Corona live updated : यूपी के सभी जिलों की अलग अलग कोरोना मरीजों की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट(UP Corona Live Update) के मुताबिक आज 5571 नए लोगो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है जबकि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हुआ है. 1,76,677 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि मरीजो 55,538 का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. मरीज की मौत हो चुकी है. आज यूपी में पहली बात इतनी संख्या में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा सामने आया है.

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घंटे में प्रदेश में 5571 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 55,538 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,76,677 हैं। रिकवरी रेट लगभग 75% है. कल प्रदेश में 1,49,874 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 57,76,664 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है

देखिये रिपोर्ट

Next Story