लखनऊ

COVID-19 Update: UP में कोरोना से अबतक 223 लोगों की गई जान, कोरोना के 171 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 8532

Shiv Kumar Mishra
2 Jun 2020 1:56 PM GMT
COVID-19 Update: UP में कोरोना से अबतक 223 लोगों की गई जान, कोरोना के 171 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 8532
x
UP में कोरोना से अबतक 223 लोगों की जान जा चुकी है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection) के 171 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8532 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में वर्तमान में संक्रमण के मामलों की संख्या 3231 है. जबकि 5078 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. वहीं कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 223 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

अमित मोहन प्रसाद ने कही ये बात

उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 59. 71 है, जो कि राहत की बात है. उन्‍होंने ने बताया दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश में आ रहे श्रमिकों की निगरानी में लगाई गई आशा कार्यकर्ताओं ने अब तक 1168917 लोगों का सर्वेक्षण किया है. इनमें से 1036 लोगों में कोरोना वायरस के कोई ना कोई लक्षण पाए गए और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

यहां ले सकते हैं डॉक्टरों से सलाह

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने इसके साथ ही कहा कि अगर किसी को कोई लक्षण जैसे खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो वह हमारे हेल्पलाइन नम्बर 1800 180 5145 पर कॉल कर विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं. विशेषज्ञ उनको जानकारी देंगे कि उन्हें अपनी जांच करवानी चाहिए या नहीं. या घर पर ही आराम करना चाहिए. प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है.

आरोग्य सेतु का लगातार उपयोग

उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप का हम निरंतर उपयोग कर रहे हैं. एप से जिन लोगों को अलर्ट जारी होता है, उन्हें हम अपने कंट्रोल रूम से फोन करवाते हैं. साथ ही जिन्हें भी अलर्ट जारी होता है, उनकी सूचना हम सम्बंधित जिलों को भी देते हैं ताकि वे भी उनसे बातचीत करके उनका हाल-चाल ले सकें.

Next Story