
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- साइकिल निर्माता कंपनी...
लखनऊ
साइकिल निर्माता कंपनी एटलस हुई बंद, मायावती ने कही ये बात
Shiv Kumar Mishra
4 Jun 2020 10:46 AM IST

x
लॉकडाउन के चलते प्रमुख साइकिल निर्माता कम्पनी एटलस धन के आभाव में बंद हो चुकी है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज तवीत किया है. त्व्वेत में मायावती ने कहा है कि ऐसे समय जबकि लाॅकडाउन के कारण बन्द पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है जबकि यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बन्द होने की खबर चिन्ताओं को बढ़ाने वाली है। सरकार तुरन्त ध्यान दे तो बेहतर है।
Next Story