- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- रक्षामंत्री राजनाथ...
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिला शिक्षा मित्रों का प्रतिनिधिमंडल, बोले बड़ी बात
शिक्षा मित्रों की समस्या को लेकर शिक्षा मित्र संगठन लगातार काम कर रहे है। इसी क्रम में जहां बीते दिनों कौशल कुमार ने प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा से मुलाकात थी तो आज वहीं शिक्षा मित्र जय करन सिंह के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों एक संगठन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके शिक्षा मित्रों की बात उठाई।
जनपद लखनऊ इकाई के जिला अध्यक्ष जय करन सिंह के नेतृत्व में सर्वेश विश्वकर्मा एवं लखनऊ के साथी उबैद अहमद सिद्दीकी राम नरेश रावत का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। जिसमें शिक्षामित्रों की तमाम समस्याओं से उनको अवगत कराते हुए टेट पास और नॉन टेट दोनों के विषय में विस्तृत वार्ता हुई।
जिस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोग की फाइल गतिमान है। आप शिक्षा मित्र साथियों आप सब को यह अवगत कराना है कि शिक्षक शिक्षा मित्र उत्थान समिति उत्तर प्रदेश हमेशा शिक्षामित्रों के लिए संघर्ष रहता है जो हमेशा संघर्ष करता रहेगा। इस मुलाकात से एक बार फिर सीएम योगी तक बात जाने की पूरी उम्मीद है।