लखनऊ

मुख्तार अंसारी मामला का ताजा अपडेट: डीजी जेल मुख्यालय ने जारी किया प्रेस नोट

Shiv Kumar Mishra
7 April 2021 12:03 PM IST
मुख्तार अंसारी मामला का ताजा अपडेट: डीजी जेल मुख्यालय ने जारी किया प्रेस नोट
x

उo प्रoपुलिस की स्पेशल सुरक्षा टीम के द्वारा पंजाब की रोपड़ जेल से विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह अंसारी को आज सुबह लगभग 4:50 बजे जिला जेल बांदा के गेट पर लाया गया और लगभग 5 बजे तड़के कारागार के अंदर दाखिल कर लिया गया.

पुलिस की स्पेशल टीम तथा जेल अधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षाकर्मियों द्वारा सभी सामानों की जांच की गई, मुख्तार अंसारी को भी अत्याधुनिक डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर , पोल मेटलडिटेक्टर, हैंड हेल्ड मेटल डिटेकटर आदि उपकरणों के द्वारा तलाशी की गई जिसमें कोईअवैध सामग्री प्राप्त नहीं हुई.

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज बांदा के चिकित्सकों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया टीम द्वारा तात्कालिक तौर पर स्वास्थ्य की समस्या नहीं बताई गई l कोर्ट से संबंधित अभिलेखों का परीक्षण भी किया गया. मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं.

बैरक नंबर 16 में रखा गया है जो 24 घंटे कैमरे की निगरानी में है पूरी जेल सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित है और जेल मुख्यालय लखनऊ के कमांड सेंटर रूम से इसकी लगातार मॉनिटरिंग उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है.

कारागार की बाहरी सुरक्षा के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी के अतिरिक्त आईजी रेंज, द्वारा एक प्लाटून पीएसी भी प्रदान की गई है,कारागार की प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट बांदा को प्रभारी जेल अधीक्षक बनाया गया है. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ,जेलर तथा दो डिप्टी जेलर पहले से ही थे,दो नए डिप्टी जेलर तैनात किए गए हैं,हेड जेल वार्डर और जेल वार्डर भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करा दिए गए हैं.

Next Story