- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- डीजीपी प्रशंसा चिन्ह...
लखनऊ
डीजीपी प्रशंसा चिन्ह का ऐलान, एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों को मिलेगा प्लेटिनम DG डिस्क
Shiv Kumar Mishra
25 Jan 2021 10:57 AM IST
x
.
उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक एचसी अवस्थी ने डीजीपी प्रशंसा चिन्ह का ऐलान कर दिया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर अधिकारियों को यह सम्मान मिलेगा. इस बार सूची थोड़ी देर से मिली है. अभी मिली जानकारी के मुताबिक एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों को प्लेटिनम DG डिस्क मिलेगा.
डीजीपी कमेंडेशन डिस्क गणतंत्र दिवस पर पदक दिया जाएगा. प्रशंसा चिन्ह पदक 482 पुलिसकर्मियों को मिलेगा. 36 प्लेटिनम,127 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे,319 सिल्वर कमेंडेशन डिस्क दिए जाएंगे.
आईपीएस आशुतोष पाण्डेय, एडीजी पीएसी बिनोद कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर नोयडा आलोक सिंह, एडीजी असीम अरुण, आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार, आईजी रेंज बरेली राजेश पाण्डेय,आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल को प्लेटिनम डिस्क का अवार्ड मिलेगा.
Next Story