लखनऊ

यूपी में आईपीएस के लिए बड़ी खबर, एसएसपी से डीआईजी बनेंगे 28 आईपीएस

Special Coverage News
22 Dec 2018 3:53 PM IST
यूपी में आईपीएस के लिए बड़ी खबर, एसएसपी से डीआईजी बनेंगे 28 आईपीएस
x

यूपी के आईपीएस अफसरों के लिए बड़ी खबर आ रही है. जहां 28 आईपीएस एसएसपी से डीआईजी बन जायेंगे. एसएसपी के प्रमोशन की डीपीसी 24 दिसम्बर को होगी. इसकी सूची क्रिसमस डे से पहले आ जाएगी. नई साल से पहले आईपीएस अधिकारीयों के लिए एक बड़ी खुश खबरी होगी.



24 दिसम्बर को शाम 4 बजे डीपीसी की बैठक होगी. इस बैठक में तीस अधिकारीयों के नाम रखें जायेंगे. जिसमें दो नाम जांच के चलते रुक सकते है. लेकिन 28 आईपीएस एसएसपी से डीआईजी बन जायेंगे. डीआईजी बनने वाले अधिकारीयों में राजेश पाण्डेय, दीपक कुमार, मंजिल सैनी, बीपी श्रीवास्तव,उपेंद्र अग्रवाल, समेत तीस अधिकारी की सूची शामिल होगी. इसमें दो अधिकारीयों के नाम पर थोडा संसय बना हुआ है.


डीपीसी में कुल 30 नाम रखें जाएंगे. जांच के चलते दो अफसरों का प्रमोशन पर संशय बना हुआ है. उत्तर प्रदेश में यह डीआइजी का भारी भरकम प्रमोशन माना जाएगा. आईपीएस अधिकारीयों को यह इस सरकार का गुजरती साल का बड़ा तोहाफा है.

Next Story