
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में एक दर्जन...
लखनऊ
यूपी में एक दर्जन जिलों के डीएम और एसएसपी बदलना तय
Special Coverage News
10 Feb 2019 10:58 AM IST

x
जिलों से लेकर शासन स्तर पर बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले किए जाएंगे. प्रशासन व पुलिस के कई जिलों के मुखिया बदले जा सकते हैं. कुछ की कुर्सी चुनाव आयोग के मानकों के अनुसार बदलेगी और कुछ की अगले चुनावी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बदली जाएगी.
तबादला सूची का काम आखिरी आखिरी चरण में पहुंच गया है. सूत्रों की मानें तो जिलों में 12 से ज्यादा जिलों के डीएम और एसपी बदले जाने तय हैं. वही एडीएम एसडीएम जैसे पदों के स्तर पर बड़े पैमाने पर तबादले किए जाएंगे. इसके साथ ही अफसरों के खिलाफ शिकायतें हैं. उनका भी है इसमें नजर टेढ़ी होने के आसार हैं.
जिनकी शिकायत सरकार को संगठन से मिलती है. हालांकि बादलों के दौरान अफसरों की छवि का भी ख्याल रखा जाएगा. क्योंकि विपक्ष भी को मुद्दा बना सकता है. 12 से ज्यादा जिलों के डीएम और एसपी बदले जाएंगे.
Next Story