लखनऊ

यूपी में एक रुपए प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है बिजली, जानिए कब से लागू होगा नियम

Sonali kesarwani
30 Aug 2023 12:21 PM IST
यूपी में एक रुपए प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है बिजली, जानिए कब से लागू होगा नियम
x

यूपी में एक रुपए प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है बिजली

यूपी मे तीन महीने के लिए विभिन्न श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली दरें बढ़ सकती हैं।

यूपी में बिजली उपभोक्ताओँ को दीपावली से पहले ईंधन अधिभार शुल्क का करंट लग सकता है। क्योंकि पावर कॉरपोरेशन के शुल्क लगाने के प्रस्ताव पर नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं से आपत्ति मांगी है। उन्हें तीन सप्ताह का समय दिया है। ऐसे में उपभोक्ताओं को 28 पैसे से एक रुपये प्रति यूनिट तक अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। इसे अक्तूबर से लागू किया जा सकता है।

तीन महीने के लिए बढ़ सकते है दाम

बिजली कंपनियों की तरफ से पावर कारपोरेशन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही जनवरी से मार्च के ईंधन अधिभार शुल्क उपभोक्ताओं से लिए जाने का प्रस्ताव दाखिल किया है। बिजली कंपनियों के हक में फैसला गया तो अक्तूबर से दिसंबर तक तीन माह बिजली महंगी हो जाएगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी कहा था कि बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी ऐसे में अधिमार शुल्क का औचित्य नहीं बनता।

Also Read: मायावती अकेले लड़ेगी लोकसभा और विधानसभा का चुनाव, नहीं करेंगी किसी से गठबंधन

Next Story