- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- इतनी बड़ी गलती के बाद...
लखनऊ
इतनी बड़ी गलती के बाद भी कनिका कपूर अस्पताल में कर रही है ड्रामा
Shiv Kumar Mishra
21 March 2020 10:53 PM IST
x
उत्तर प्रदेश सरकार कनिका कपूर को लेकर इतनी बड़ी परेशानी में पहले से फंसी हुई है जबकि आज मिली जानकारी के मुताबिक कनिका कपूर अस्पताल में भी ड्रामा करती नजर आ रही है. यह जानकारी अभी सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें की पीजीआई संजय गाँधी के डाइरेक्टर डॉ आर के धीमान के नाम से एक प्रेस रिलीज वायरल हो रही है जिसके मुताबिक कनिका कपूर अस्पताल में भी ड्रामा करती नजर आ रही है. डॉ के अनुसार उनका व्यवहार एक मरीज की तरह नहीं है. उनका विहेव एक स्टारडम जैसा लग रहा है.
बता दें कनिका कपूर विदेश यात्रा से वापस लौटकर आई, उसके बाद लखनऊ में एक कार्यक्र्म में मौजूद रही. इस प्रोग्राम में मौजूद सभी नेता और अधिकारी अब तक अपना टेस्ट करा चुके है.
Next Story