लखनऊ

अखिलेश ने यह फोटो डालकर खोली सरकार की पोल

Special Coverage News
23 Dec 2018 11:28 PM IST
अखिलेश ने यह फोटो डालकर खोली सरकार की पोल
x

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक फोटो शेयर कर सरकार की छोटे बच्चों को लेकर एक बात कही है. उन्होंने कहा है कि सरकार शिक्षा का बजट इतना कम क्यों कर रही है जिससे इन मासूमों के जीवन से खिलवाड़ किया जारहा है.


अखिलेश यादव ने कहा कि कहते हैं शिक्षा से गरिमा मिलती है लेकिन इन पशुवत हालातों में बच्चों के भविष्य की क्या उम्मीद. सरकार या तो विद्यार्थियों को दूर ले जाने का प्रबंध करे या स्कूलों को बच्चों के करीब खोले. शिक्षा वर्तमान सरकार के लिए प्राथमिकता का विषय नहीं है, तभी तो उसने शिक्षा का बजट घटा दिया है. इस हालत में बच्चे कैसे सुरक्षित रहेंगे. और क्या शिक्षा ग्रहण करेंगें.


बता दें कि यह फोटो देखकर लग रहा है कि यह टेम्पो लखनऊ का है, अर्थात प्रदेश की राजधानी में जब यह हाल होगा तो अन्य जिलों में क्या होगा. आखिर इन मासूमों के जीवन से खिलवाड़ करने की इजाजत किसने दी है.

Next Story