- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- पहले PDP गिरी, फिर TDP...
पहले PDP गिरी, फिर TDP गिरी, उसके बाद GDP गिरी, अब ब्रेकिंग न्यूज़ होगी BJP गिरी - पीयूष मिश्र
लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्र ने आज एक बडा ही अजीबोगरीब ट्विट शेयर किया है. हालांकि इस ट्वीट के राजनैतिक मायने निकाले जाने लगे है. उनके इस ट्विट से लोंगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
पियूष मिश्र ने लिखा है कि पहले PDP गिरी, मतलब जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन था जो टूट गया और पीडीपी की सरकार गिर गई और उसकी तत्कालीन मुख्यमंत्री रही बेगम आज भी नजर बंद है. उन्होंने सबसे पहले बीजेपी की जीत के बाद दोस्ती की थी.
पियूष मिश्र ने कहा कि फिर TDP गिरी. मतलब तेलगू देशम पार्टी से बीजेपी के सम्बंध टूट गए. उस पार्टी से जिसने बीजेपी की केंद्र में सरकार बनाने में हमेशा बड़ी भूमिका निभाई हो उसे देखते ही देखते बिलकुल नेस्तनाबूंद कर दिया गया.
पियूष मिश्र ने कहा कि फिर उसके बाद अब GDP गिरी है. जीडीपी ने भी अब तक का सबसे बड़ा गोता लगाया है. इतनी बड़ी टूट न कभी हुई है न कभी होगी.. लेकिन सरकार की सेहत पर आज भी कोई असर नहीं है, मतलब जनता के लिए कुछ भी करने की जरूरत मोदी सरकार महसूस नहीं करती है .
उन्होंने कहा कि अब जल्द ही ब्रेकिंग न्यूज़ होगी कि पूरी की पूरी BJP गिर गई और सरकार बदल गई.
पहले PDP गिरी
— Piyush Mishra (@PMLUCKNOW) September 12, 2020
फिर TDP गिरी
उसके बाद GDP गिरी
अब ब्रेकिंग न्यूज़ होगी
BJP गिरी