- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी के इन जिलों में...
यूपी के इन जिलों में बाढ जैसे हालात,सीएम योगी ने दिए सभी जिलो के डीएम को निर्देश
भले ही उत्तर प्रदेश में बारिश बहुत ज्यादा नहीं हुई हो लेकिन अन्य राज्य में बारिश के चलते यूपी के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. राजस्थान से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना और बेतवा नदी में जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ गया है. इसके चलते मध्य प्रदेश सरकार ने जिन जिलों से यमुना और बेतवा नदी का गुजर हुआ है वहां के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिया है
. वहीं जिले स्तर पर भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. एनडीआरएफ की टीम को हर वक्त चौकन्ना रहने की हिदायत दी गई है. लोगों से अपील की गई है जो लोग नदी किनारे वाले रास्तों पर हैं वो सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. मथुरा और मिर्जापुर जिले के डीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि वह हर वक्त अलर्ट मोड में रहें.
इसके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया के डीएम को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से किसी तरह के निर्देश मिले हैं. जालौन, हमीरपुर, बांदा, प्रयागराज के डीएम को भी निर्देशित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ टीमों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है और जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह हर समय स्थिति पर नजर बनाए रखें और जरूरी हो वह कदम उठाएं. मुख्यमंत्री ने निर्देश में कहा है
कि प्रभावित परिवारों को मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए. राहत कंट्रोल रूम क्रियाशील रहें ऐसा उन्होंने निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ये निर्देश यमुना नदी से जुड़े जिलों के लिए हैं. जिसमें राजस्थान से पानी छोड़े जाने से चलती बहुत ज्यादा जलस्तर बढ़ गया है. यही वजह है कि सभी को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है