
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- तेज रफ्तार ट्रक ने...
लखनऊ
तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, ट्रैक्टर-ट्राली तालाब मे जा पलटी 9 की मौत
Desk Editor
26 Sept 2022 1:54 PM IST

x
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है. चंद्रिका देवी जा रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली इटौंजा इलाके में तालाब में पलट गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं. मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं और घायलों को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया जा रहा है.
सभी लोग एक कार्यक्रम में जा रहे थे. मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर चंद्रिका देवी का दर्शन करने जा रहे थे।
50 लोग ट्राली पलटने से तालाब में जा गिरे, जिससे ये बड़ा हादसा हुआ. मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बाकी लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

Desk Editor
Next Story