- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- प्रवासी मजदूरों की घर...
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से बढ़ा कोरोना का खतरा, UP-बिहार से आई अब चौंकाने वाली खबर
कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन को बड़ा हथियार बनाया गया. लेकिन इसी लॉकडाउन में बड़ी संख्या में मजदूर अपने-अपने राज्य लौटने लगे. कोई प्रवासी मजदूर पैदल ही चल पड़ा तो कोई ट्रकों में छिप कर घर लौटा. जिन मजदूरों को मौका मिला वो श्रमिक एक्सप्रेस से लौटने लगे.
अब उन्हीं मजदूरों की बेबसी के बीच चौंकानेवाले आंकड़े सामने आए हैं. जो मजदूर यूपी-बिहार-राजस्थान लौटे हैं उनमें बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ित हैं. बिहार में कोरोना के अबतक 2263 मामले सामने आए हैं. इनमें अपने राज्य लौटे संक्रमित मजदूरों की संख्या करीब 1200 हो चुकी है.
कोरोना के इस खतरे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही भांप गए थे. इसलिए वो बार-बार कहते रहे कि बिहार के मजदूर जिस राज्य में काम करने गए हैं, लॉकडाउन तक वहीं रहें.
उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 152 है, कल 8112 सैंपल की टेस्टिंग की गई. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 214 नए मामले सामने आए, सक्रिय मामलों की संख्या 2332 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके लोगों की संख्या 3335 है.
जबकि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2345 तक पहुंची है. बिहार में 82 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. ये मरीज 9 दरभंगा, 19 मधेपुरा, 31 रोहतास, 2 अरवल 1 बक्सर, 1 औरंगाबाद, 1 भागलपुर, 1 बांका 3 पटना, 4 मधुबनी, 5 सुपौल जिले में कोरोना मरीज मिले है.