- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- IAS अपर्णा यू व उनके...
लखनऊ
IAS अपर्णा यू व उनके पति को 3 हजार करोड़ के घोटाले मिली जमानत
Shiv Kumar Mishra
30 April 2023 6:14 PM IST
x
यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी अपर्णा यू को 3 हजार करोड़ के घोटाला मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है. यह अग्रिम जमानत आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने अपर्णा को दी है. उन पर आंध्रा में पोस्टिंग के दौरान बड़े घोटाले का आरोप लगा है.
अपर्णा यू के पति जीबीएस भास्कर गिरफ्तार किए गए थे, फिलहाल उन्हें भी जमानत मिल गई है. जीबीएस भास्कर यूपी में MHM के मुखिया हैं.
अपर्णा यू को राहत देते हुए आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उन्हें हर 15 दिन पर जांच एंजेसी के सामने पेश होने लिए कहा है.
बता दें कि 3 हजार करोड़ का घोटाला उस समय हुआ जब अपर्णा यू आंध्र प्रदेश स्किल डेवलपमेंट बोर्ड में डिप्टी सीईओ के पद पर तैनात थीं. बहरहाल, अपर्णा यू और उनके परि जीबीएस भास्कर को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है.
Next Story