लखनऊ

मौसम बिगड़ा तो एसएससी की परीक्षा में गिरा उपस्थिति का ग्राफ

Shiv Kumar Mishra
10 Jan 2022 3:58 AM GMT
मौसम बिगड़ा तो एसएससी की परीक्षा में गिरा उपस्थिति का ग्राफ
x

लखनऊ: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से रविवार को आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल)-2020 टियर-2 परीक्षा में 73 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि पिछली बार इसी परीक्षा में 83 फीसदी उपस्थिति थी।

सीएचएसएल-2020 टियर-2 परीक्षा में देश भर से 45480 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, इनमें 14346 अभ्यर्थी एसएससी मध्य, प्रयागराज के तहत परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा के लिए प्रयागराज में 34 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा सुबह एक सत्र में 11 से अपराह्न 12 बजे तक आयोजित की गई। प्रयागराज में परीक्षा के लिए पंजीकृत 14346 अभ्यर्थियों में से 10445 परीक्षार्थियों ने (72.81 फीसदी) अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पिछली बार सीएचएसएल-2019 टियर-2 की परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 83 फीसदी थी।

प्रयागराज में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश को उपस्थिति कम होने का प्रमुख कारण माना जा रहा है इसके अलावा तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण के कारण भी उपस्थिति प्रभावित हुई है। परीक्षा में सर्वाधिक 76.85 फीसदी उपस्थिति मुन्नी देवी राम बालक गर्ल्स इंटर कॉलेज केंद्र में रही, जबकि सबसे कम 68.29 फीसदी उपस्थिति भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज केंद्र में रही।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 में 54.46 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा रविवार को लखनऊ और प्रयागराज के 12 केंद्रों में सुबह एक सत्र में 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित की गई।

प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक के 271 पदों पर भर्ती के लिए 5846 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 3184 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रयागराज के चार केंद्रों में परीक्षा के लिए पंजीकृत 1917 अभ्यर्थियों में से 1112 और लखनऊ के आठ केंद्रों में हुई परीक्षा के लिए पंजीकृत 3929 अभ्यर्थियों में 2027 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

Next Story