लखनऊ

पुलवामा में हुई आतंकी घटना की आईएफडब्लूजे ने कड़ी निंदा कर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Special Coverage News
15 Feb 2019 10:14 PM IST
पुलवामा में हुई आतंकी घटना की आईएफडब्लूजे ने कड़ी निंदा कर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
x
हमारी सेना आतंकियों व उनको संरक्षण देने वालों को मुँहतोड़ जवाब देगी:हसीब सिद्दीक़ी

राज्य मुख्यालय लखनऊ। जम्मू - कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों ने राजधानी के हज़रतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एकत्र हो विरोध के साथ ही शहीदों को अपनी श्रधांजलि अर्पित की। इस मौके पर आईएफ़डब्लूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डा के.विक्रम राव ने कहा कि आतंकी हमला निंदनीय है। भारत को इसे कत्तई बर्दास्त नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये पौरुष दिखाने और बदला लेने का वक़्त है।


यूपीडब्लूजेयू के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने भी घोर निंदा करते हुए कहा कि अब देश को एक हो आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को मुहँतोड़ जवाब देना होगा। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि शहीदों के प्रति हमारी हृदय के गहराइयों से श्रद्धांजलि पर इस वक़्त कड़े फैसले लिए जाने चाहिए। उन्होंने स्मरण दिलाया की आईएफ़डब्लूजे राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव के नत्रत्व में हुए जैसलमेर अधिवेशन में 400 पत्रकारों ने पाकिस्तान सीमा पर प्रदर्शन किया था, उसी के ठीक दो दिन बाद नरेन्द्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर "सर्जिकल स्ट्राइक" करी थी|


उन्होंने कहा की आज हम मांग करते है की भारत सरकार पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुह-तोड़ और माकूल जवाब दें| प्रार्थना सभा के अंत में सभी ने शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रख उन्हें नमन किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पी०के० तिवारी, लखनऊ मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह, महामंत्री के० विश्वदेव राव, विनीता रानी , संयुक्त सचिव राजेश शुक्ल, अमिताभ नीलम, सुमित अवस्थी, आशीष श्रीवास्तव, आर०पी राय, नितिन श्रीवास्तव, अतीकुर्रहमान, सुजीत दिवेदी, डी०पी० शुक्ला, शिकोह आज़ाद, हिमांशु दीक्षित, दुर्गेश दीक्षित, अमरेंद्र सिंह, हिमांशु सिंह, आसिफ रजा जाफरी, शबी हैदर, मुकुल मिश्रा, प्रिया भट्टाचार्य, सुनील गुप्ता, अफ़रोज़ रिजवी, उबेद नासिर, सुनील कुमार, संदीप मिश्रा, सुभाष विश्वकर्मा, शिव नरेश सिंह, शिव विजय सिंह, देवराज सिंह, इफ्तदा भट्टी आदि उपस्थित रहे।

Next Story