लखनऊ

आरोपों से घिरे IPS दम्पत्ति अनिरुद्ध सिंह और आरती सिंह को हटाया, तीन आईपीएस का ट्रांसफर

Shiv Kumar Mishra
6 April 2023 6:14 AM GMT
आरोपों से घिरे IPS दम्पत्ति अनिरुद्ध सिंह और आरती सिंह को हटाया, तीन आईपीएस का ट्रांसफर
x

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में आई शिकायत पर कार्यवाही जरूर की गई है। इसी क्रम में बीते दिनों आईपीएस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसकी जांच भी डीजीपी द्वारा कराई जा रही है। इस को लेकर इस आईपीएस दम्पत्ति का ट्रांसफर किया गया है।

आरोपों से घिरे IPS दम्पत्ति अनिरुद्ध कुमार सिंह और आरती सिंह अपनी वर्तमान तैनातियों से हटाए गए। दोनो पर अलग अलग मामलों में आरोप लगे है जिनकी जाँच चल रही है। अनिरुद्धकुमार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र काशी में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। अनिरुद्ध कुमार 2018 बैच को CBCID UP और आरती सिंह 2017 बैच को कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है।

वहीं 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा को कानपुर कमिश्नरेट से वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया है।

आईपीएस अनिरुद्ध कुमार के खिलाफ मेरठ एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात रहते समय एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ रुपये लेनदेन का मामला सामने आया था। जिसको बताया गया कि यह वीडीओ वाराणसी कमिश्नरेट में तैनाती के दौरान का है। उस दौरान जो कमिश्नर तैनात रहे थे उनको भी इस वीडियो का खामियाजा बीते दिनों उठाना पड़ा था।


Next Story